स्पोर्ट्स
INDvSA: जानिए क्यों टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका को मिलेगी दो 21 बंदूकों की सलामी
टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं हुई हो। मगर मौजूदा दौरे पर पहली बार टीम इंडिया सबसे बड़ा सम्मान हासिल करने वाली है। सेंचूरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले नेशनल डिफेंस फोर्स दोनों टीमों को 21 बंदूकों की सलामी देगी।

इसके बाद जी5 से 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी, जिसके बाद आर्मी और नेवी अधिकारी एक बार फिर बैंड के साथ मार्च करेंगे। क्रिकेट के लिए यह बड़े सम्मान की बात है क्योंकि ऐसा सम्मान सिर्फ रग्बी टीम को दिया जाता है और वो भी बहुत समय पहले।
आर्मी और नेवी के अधिकारी शनिवार से शुरू होने वाले मैच से पहले स्टेडियम पर प्रैक्टिस करते हुए दिखे। आर्मी अधिकारी ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत में कहा, ‘मुझे जहां तक याद है, ऐसा कोई क्रिकेट मैच नहीं है, जिसमें आर्मी और नेवी ने अपनी प्रस्तुति दी हो। स्पष्ट है कि क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। इसलिए हम प्रस्तुति देंगे। बच्चों को सभी प्रकार के खेलों में प्रोत्साहित करने की जरुरत है और इससे उन्हें बढ़ावा मिलेगा।’
बहरहाल, टीम इंडिया मौजूदा दौरे पर पहला टेस्ट गंवा चुकी है और उसकी कोशिश दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की रहेगी। टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ओपनर शिखर धवन की जगह केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है जबकि अजिंक्य रहाणे की भी वापसी हो सकती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि रहाणे की जगह कौनसा खिलाड़ी बाहर बैठेगा।