स्पोर्ट्स
INDvSA : दक्षिण अफ्रीका को जल्द ऑलआउट कर बढ़त लेना चाहेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की है। समाचार लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 6 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर 4* और कागिसो रबाडा 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। प्रोटियाज टीम अभी टीम इंडिया के स्कोर से 181 रन पीछे हैं जबकि उसके 9 विकेट शेष हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को अपनी पारी 6/1 से आगे बढ़ाई। पता हो कि भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर एडेन मार्करम (2) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई।
इससे पहले जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर पहले दिन के खेल में कुल 11 विकेट गिरे। टीम इंडिया की पहली पारी 187 रन पर ऑलआउट हुई। विराट कोहली (54), चेतेश्वर पुजारा (50) और भुवनेश्वर कुमार (30) ने टीम इंडिया की तरफ से उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। मोर्ने मोर्केल, वेर्नोन फिलेंडर और एन्डिल फेह्लुक्वायो ने दो-दो विकेट लिए। लुंगी एनगिडी को एक सफलता मिली।