IndvsBan Day-Night Test Match Live: दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, विराट-रहाणे मैदान पर
नई दिल्ली । India vs Bangladesh Day-Night Test 2nd Day Match Live Score Update: कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने बांग्लादेश को 106 पर ढेर करने के बाद 174/3 से आगे खेलते हुए खबर लिखे जाने तक 53 ओवर में 3 विकेट खोकर 195 रन बना लिए हैं।
भारत की पहली पारी, विराट-रहाणे क्रीज पर
पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा ये किसी को नहीं पता। मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जरूर जीता, लेकिन पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। उसी पहले दिन की लय को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम कुछ ही देर में मैदान पर उतरेगी। भारत 174/3 से आगे खेलेगा।
ये था मैच के पहले दिन का हाल
ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इशांत शर्मा और बाकी भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टाइगर्स 106 रन बनाकर ढेर हो गए। बांग्लादेश टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए। वहीं, भारत की ओर से इशांत शर्मा को गुलाबी गेंद से पांच विकेट मिले, जबकि उमेश यादव को 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।
उधर, भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 174 रन बना लिए। इस तरह भारत के पास 68 रन की बढ़त हो गई। फिलहाल, कप्तान विराट कोहली 59 और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 55, रोहित शर्मा 21 और मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं। बल्लेबाजी के लिए अभी रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे बल्लेबाजों को आना है।