फीचर्डस्पोर्ट्स

IndVsEng Live: शतक के बाद भावुक हुए युवराज, छुपे नहीं आंसू

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 25 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद युवराज सिंह और धोनी ने पारी को संभाला। धोनी की फिफ्टी के बाद युवराज ने शानदार शतक जड़ा। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 34 ओवर में 197 रन बना लिए थे। धोनी 61 और युवराज 102 रन बनाकर मैदान में टिके है।
यह युवराज की 14वीं वनडे सेंचुरी हैं। इस शतक के बाद युवराज भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे। वो अपनी खुशी छुपा नहीं पाए। इससे पहले वोक्स ने एक ही ओवर में लोकेश राहुल और फिर कप्तान विराट कोहली को चलता किया। इसके बाद वोक्स ने शिखर धवन को बोल्ड कर तीसरा झटका दिया। धवन ने 11, राहुल ने 5 और कोहली ने 8 रन बनाए। भारत के लिए यह मैच काफी मुश्किल चुनौती बन गया है।
yuvraj-singh_1484821887
SCORECARD

दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीम में एक-एक बदलाव किया है। कोहली ने उमेश की जगह भुनेश्वनर को टीम में शामिल किया है। वहीं इंग्लैंड ने लेग स्पिनर आदिल राशिद की जगह पेस ऑलराउंडर लियाम प्लंकेट को जगह दी है।

वहीं इंग्लैंड इस पिच पर ओस की फायदा उठाना चाहेगा। क्यूरेटर के अनुसार कटक की पिच बल्लेबाजी के लिए माकूल है। इस मैच में पिछले मैच से अधिक रनों की उम्मीद की जा सकती है। साथ ही इस मैच में भी टीम की निगाहें सलामी जोड़ी पर होगी, जिनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद की जाएगी।

Related Articles

Back to top button