IndVsEng T20 : रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को दी मात, बुमराह ने दिखाया कमाल
भारत की ओर से नेहरा ने 28 रन देकर 3 और बुमराह ने 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी के लिए बूमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पहले ओवर में चहल ने केवल 2 रन दिए। दूसरे छोर से आशीष नेहरा गेंदबाजी के लिए आए। पारी के तासरे ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने चहल पर आक्रमण बोल दिया। एक ओवर में 15 रन जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
इसके बाद आशीष नेहरा ने पारी के चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर दोनों प्रारंभिक बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया। आक्रमण की शुरुआत करने वाले सैम बिलिंग्स को थर्ड मैन पर बुमराह के हाथों कैच करवाया। वहीं अगली ही गेंद पर जेसन रॉय पुल शॉट खेलने के प्रयास में मिड ऑन पर खड़े रैना को कैच दे बैठे। इसके साथ ही भारत मैच मे वापस आ गया। रॉय 10 और बिलिंग्स 12 रन बनाकर आउट हुए।
शुरुआती झटकों से उबरते हुए इंग्लैंड ने 10 ओवर में 65 रन बना लिए थे। लेकिन 11वें ओवर में मॉर्गन मिश्रा की गेंद पर कैच दे बैठे। यह इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका था। मॉर्गन ने 23 गेंदों में 17 रन बनाए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, मनीष पांडे हार्दिक पांड्या, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा,
इंग्लैंड :जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, जो रूट, इयान मॉर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, लियाम डॉसन, टायमल मिल्स, आदिल रशीद