INDvsPAK: शोएब ने सरफराज पर कसा तंज, कहा- ‘आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाएं’
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विश्व कप में भारत से मिली 89 रन से हार के लिये सरफराज अहमद की ‘ बेवकूफाना कप्तानी ’ को कसूरवार ठहराया. शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आता कि कोई कप्तान इतना अहमक कैसे हो सकता है. सरफराज को क्या पता नहीं था कि हम लक्ष्य का पीछा करने में कितने कमजोर हैं. आपको पता होना चाहिये कि आपकी ताकत बल्लेबाजी नहीं गेंदबाजी है.’’
उन्होंने कहा कि टास जीतना अहम था लेकिन सरफराज को पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये थी. उन्होंने कहा ,‘‘आप टास जीतकर आधा मैच तो वही जीत गए लेकिन उसके बाद क्या किया . आपने पूरी कोशिश की कि मैच हार जाये. बेवकूफाना कप्तानी और बेवकूफाना प्रबंधन.’’
शोएब ने कहा ,‘‘ आप लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाते . 1999 में टीम में इंजमाम, युसूफ , सईद अनवर, शाहिद अफरीदी जैसे बल्लेबाज थे लेकिन 227 रन नहीं बना सके . यह जोखिम लेना ही नहीं चाहिये था.’’
आपको बता दें कि ओपनर रोहित शर्मा के लाजवाब शतक की बदौलत भारत ने रविवार को आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. उसने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्वति से 89 रन से हराया. इसके साथ ही उसने विश्व कप में अपने इस चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ विजय अभियान 7-0 पर पहुंचा दिया. भारत ने पांच विकेट पर 336 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने जब 35 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई. बाद में खेल शुरू होने पर पाकिस्तान को 40 ओवर में 302 रन यानि बाकी बचे पांच ओवर में 136 रन का लक्ष्य मिला. पाकिस्तानी टीम छह विकेट पर 212 रन ही बना पाई.