INDvsSL: भारत 9 विकेट से जीता, सीरीज पर 2-1 से कब्जा, अश्विन रहे स्टार
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ विशाखापटनम : श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम अश्विन की फिरकी में उलझ गई और बेहद सस्ते में सिमट गई। इसके बाद भारत ने एक विकेट खोकर 83 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
अश्विन ने की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
सिर्फ दो बल्लेबाज दोहरे अंकों तक पहुंचे
भारत पुणे में पहला मैच हार गया था लेकिन उसने रांची में दूसरे मैच में 69 रन से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की थी। तीसरा और आखिरी मैच भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिये याद किया जाएगा। श्रीलंका के केवल दो बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें दासुन शनाका ने सर्वाधिक 19 रन बनाये। अश्विन के अलावा भारत की तरफ से सुरेश रैना ने दो ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और आशीष नेहरा ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
एलबीडब्ल्यू हुए रोहित शर्मा
भारत ने सहज शुरुआत की। शुरू में धवन ने गेंद को सीमा रेखा के दर्शन कराए जबकि रोहित शर्मा (13) ने सचित्रा सेनानायके पर छक्का जड़कर अपने हाथ खोले। उन्होंने दुशमंत चमीरा का स्वागत चौके से किया लेकिन अगली गेंद पर पगबाधा आउट हो गये। हालांकि तब लग रहा था कि गेंद उनके बल्ले को स्पर्श करके पैड पर लगी है।