INDvsSL:दूसरा दिन : लंच तक भारत का स्कोर: 503/7, नुआन प्रदीप ने लिए 5 विकेट
गाले: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने धुआंधार बल्लेबाजी का नजारा पेश करके अपने करियर का सर्वाेच्च स्कोर बनाया और दिन के एक अन्य शतकवीर चेतेश्वर पुजारा के साथ 253 रन की बड़ी साझेदारी की जिससे भारत ने आज यहां श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन ही बड़ा स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर दी। अब दूसरा दिन शुरु हो गया है। अब तक भारत का स्कोर: भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद प्रत्येक सत्र में एक विकेट गंवाया लेकिन इस बीच श्रीलंकाई गेंदबाजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। भारत ने पहले सत्र में एक विकेट खोकर 115 रन बनाए। लंच और चायकाल के बीच अकेले धवन ने 126 रन बनाये जिससे भारत इस सत्र में 167 रन बनाने में सफल रहा और इस बीच उसने एक विकेट गंवाया। तीसरे सत्र में एक विकेट गंवाकर भारत ने 117 रन जोड़े लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अंजिक्य रहाणे (नाबाद 39) के साथ मिलकर पारी को बखूबी आगे बढ़ाया जिससे भारत विदेशी सरजमीं पर पहले दिन सर्वाधिक स्कोर का नया रिकार्ड बनाने में सफल रहा।
धवन ने जीवनदान का उठाया फायदा, बनाए 190 रन
धवन ने 31 रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 190 रन बनाए। उन्होंने धुआंधार पारी खेली और 168 गेंदों का सामना करके 31 चौके लगाए लेकिन दस रन से अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। पुजारा (नाबाद 144) ने अपनी ख्याति के अनुरूप सधी हुई बल्लेबाजी और अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट की बड़ी साझेदारी की मदद से भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 399 रन बनाए।