स्पोर्ट्स

INDvsWI: मोहम्मद शमी का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक विकेट दूर हैंं कुलदीप

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैच की वन-डे सीरीज का आखिरी मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। कुलदीप ने मेहमान टीम के खिलाफ विजाग वन-डे में शानदार हैट्रिक ली थी। वह एकदिवसीय क्रिकेट में दो बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वन-डे में एक विकेट और हासिल करते ही कुलदीप एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले 22वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। कुलदीप ने 54 वन-डे मैचों में अब तक 99 विकेट चटकाए हैं। चाइनामैन अगर अपने 100 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वह वन-डे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने 58 वन-डे मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। कुलदीप साथ ही 100 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय स्पिनर बन जाएंगे। पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले वन-डे में भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। कुंबले ने 269 मैचों में 334 विकेट चटकाए हैं।

कुलदीप यादव ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में हैट्रिक ली थी। उनके नाम वन-डे क्रिकेट में दो हैट्रिक दर्ज है। इससे पहले उन्होंने 21 सितंबर 2017 को कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक चटकाई थी। कटक में विंडीज के खिलाफ सीरीज का आखिरी मुकाबला निर्णायक है। दोनों ही टीम एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं।

Related Articles

Back to top button