स्पोर्ट्स

INDvsWI: रोहित को पछाड़ टी-20 के बॉस बन सकते हैं विराट, आज होगा तय

भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को केरल के तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फिल्ड मैदान पर खेला जएगा। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया था। दूसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पछाड़ टी-20 में सुपर बॉस बन सकते हैं।

विंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में कप्तान कोहली टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें मात्र चार बनाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ना होगा। सीरीज के पहले टी-20 में विराट ने 94 रन की पारी खेल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 23 बार 50 पार का स्कोर बनाकर रोहित से आगे निकर गए थे। रोहित ने 22 बार यह कारनाम किया है।

रोहित शर्मा वर्तमान में टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रोहित ने 94 टी-20 पारियों में 2547 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने 68 पारियों में 2544 रन बनाए हैं। टी-20 में रनों के मामले में रोहित कोहली से सिर्फ तीन रन आगे हैं। तिरुवनंतपुरम में दोनों के बीच एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ होगी।

विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय धरती पर 975 रन बना लिए हैं। भारत में एक हजार टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले वह पहले बल्लेबाज हो सकते हैं। इसके साथ ही किसी एक देश में एक हजार रन पूरे करने वाले चौथे खिलाड़ी होंगे।

Related Articles

Back to top button