स्पोर्ट्स

INDvWI: टीम इंडिया ने 10 विकेट से वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने हैदराबाद के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से मात देकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 127 रन पर सिमट गई। पहली पारी में 56 रन की बढ़त पाने वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 72 रन चाहिए थे, जिसे सलामी बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। पृथ्वी को शॉ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।INDvWI: टीम इंडिया ने 10 विकेट से वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

इसी के साथ टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर लगातार 10 मैच जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है। केएल राहुल (33) और पृथ्वी शॉ (33) रन पर नाबाद रहे। इससे पहले टीम ने राजकोट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने साल 2013 से घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है।

इससे पहले पहली पारी में 56 रनों से पिछड़ने के बाद इंडीज की दूसरी पारी का आगाज खराब रहा जब उमेश यादव ने क्रेग ब्रैथवेट को विकेटकीपर पंत के हाथों झिलवाया। अश्विन ने इसके बाद कीरोन पॉवेल को स्लिप में रहाणे के हाथों झिलवाया। वेस्टइंंडीज को तीसरा झटका कुलदीप यादव ने दिया। उन्होंने शिमरोन हेटमेयर (17) को पुजारा के हाथों झिलवाया। सीरीज में तीन पारियों में तीसरी बार हेटमायर कुलदीप की फिरकी में फंसकर पवेलियन लौट गए।अगले ही ओवर में रहाणे ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर शाई होप (28) का कैच लपका। वेस्टइंडीज की टीम को सातवां झटका कप्तान होल्डर के रूप में लगा। रविंद्र जडेजा की बाहर जाती गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई।

इसके बाद सुनील अंबरीश (38) रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की टीम का 9वां झटका जोमेल वॉरीकेन (7) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन ने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शैनन गैब्रियल को आउट कर वेस्टइंडीज को 127 रन पर रोक दिया। इसके बाद पहली पारी में 56 रन की बढ़त पाने वाली टीम इंडिया को जीत के लिए 72 रन की दरकार थी, जिसे ओपनर बल्लेबाजों ने आसानी से हासिल कर लिया।

शतक से चूके पंत-रहाणे

वहीं तीसरे दिन की शुरुआत में अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) दोनों अपने-अपने शतक से चूक गए। भारतीय टीम ने रविवार को अपने दूसरे दिन के स्कोर 4/308 से आगे खेलना शुरू किया। उम्मीद थी कि दूसरे दिन टिककर बल्लेबाजी करने वाले ये दोनों ही बल्लेबाज अपना-अपना शतक पूरा करेंगे। मगर तीसरे दिन का तीसरा ओवर भारतीय टीम के लिए काल बननकर आया।

कल के अपने स्कोर (75) से रहाणे पांच रन ही आगे बढ़े थे कि 80 रन के निजी योग पर होल्डर की एक उछाल भरी गेंद में वे गली क्षेत्र में होप के हाथों धरे गए। एक गेंद बाद नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा भी बिना खाता खोल लौट गए।

इसके बाद लगातार दूसरे मैच में ऋषभ पंत शतक बनाने से चूक गए। राजकोट टेस्ट में 92 रन बनाने वाले पंत फिर 92 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने काफी तेजी से रन बटोरे।

उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े। गैब्रिएल की गेंद पर शॉट मारने की फिराक में वे कवर्स में हेटमेयर के हाथों लपके गए।

तीसरे दिन 4 विकेट पर 308 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 6 रन जोड़कर दो विकेट गंवा दिए। पहले अजिंक्य रहाणे (80) आउट हुए और फिर रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इसके बाद भी भारत के लगातार विकेट गिरने के सिलसिला जारी रहा। भारत ने आखिरी पांच विकेट महज 53 रन जोड़कर खो दिए। रविचंद्रन अश्विन (35) भारत की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। वहीं, शार्दुल ठाकुर चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए आए और 4 बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 80 और पृथ्वी शॉ 70 रन बनाने में कामयाब रहे। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान जैसन होल्डर ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाएं।

बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जडेजा

रवींद्र जडेजा के तौर पर टीम इंडिया को छठा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद 1 गेंद बाद ही जडेजा भी पवेलियन चलते बने। उन्हें जेसन होल्डर ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया।

होल्डर की फुल गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद जड्डू भांप नहीं पाए और पगबाधा आउट हुए। राजकोट में हुए पहले टेस्ट में लोकल ब्वॉय रहे रवींद्र जडेजा नाबाद 100 रन बनाते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा था।

वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर पहले ही सेशन में उसने तीन विकेट गंवा दिए। टीम को पहला झटका कीरोन पॉवेल (22) के रूप में लगा। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।

कुलदीप यादव ने इसके बाद क्रैग ब्रैथवेट (14) को 52 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद शाई होप (36) ने हेटमेयर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 34 रन ही जोड़े ही थे कि उमेश यादव ने होप को आउट कर तीसरा विकेट भी गिरा दिया।

इसके बाद विंडीज ने शिमरोन हेटमेयर (12) का विकेट खो दिया। हेटमेयर को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज सुनील अंबरीश (18) भी एक बार फिर प्रभावित करने में असफल रहे और कुलदीप का शिकार हो गए।

चेज और शेन डॉवरिच (30) ने टीम के संभालने की कोशिश की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की. विकेट न मिलता देख भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उमेश यादव को गेंद थमाई और उन्होंने डॉवरिच को पवेलियन भेज भारत को छठी सफलता दिलाई।

इसके बाद जेसन होल्डर और रोस्टन चेस ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। होल्डर ने अपनी 52 रनों की जुझारु पारी में 92 गेंदें खेलीं और छह चौके लगाए। उमेश यादव ने जेसन होल्डर को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा वेस्टइंडीज को सातवां झटका दिया।

उमेश यादव ने देवेंद्र बिशू को बोल्ड करते हुए वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा दिया। इसके बाद उमेश यादव ने रोस्टन चेस और शेनॉन गैब्रिएल को आउट कर विकेटों का छक्का पूरा कर दिया

Related Articles

Back to top button