टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, इसमें एक आतंकवादी मारा गया।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में एक घुसपैठिया आतंकवादी मारा गया, जब सतर्क बीएसएफ जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने कहा, “आतंकवादियों को मारे गए आतंकवादी के शव को आईबी के दूसरी ओर घसीटते हुए देखा गया।”