राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक संयुक्त अभियान में सेना और पुलिस ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, इसमें दो आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि सेना के सतर्क जवानों ने आज सुबह घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया, इसके बाद नियंत्रण रेखा के बहादुर सेक्टर में सेना और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।

सेना ने कहा, “17 जुलाई की रात को पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में घुसपैठ की बड़ी कोशिश को खत्म कर दिया गया। दो घुसपैठियों को मार गिराया गया है। तलाशी अभियान जारी है।” अधिकारियों ने कहा कि यह एक खुफिया ऑपरेशन था जिसे सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया था।

Related Articles

Back to top button