पाकिस्तान में दोहरी मार, आर्थिक संकट के बीच महंगाई दर 46.65 फीसदी बढ़ी
इस्लामाबाद : कंगाल पाकिस्तान की हालत और खराब हो चुकी है. इस देश में लोगों को छोटी से छोटी चीज खरीदने के लिए ज्यादा अमाउंट देना पड़ रहा है. 22 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान पाकिस्तान की शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर 46.65 फीसदी बढ़ी है. इस देश इतिहास में ये पहली बार है, जब महंगाई इतनी बढ़ी है.
पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती खाद्य कीमतों के कारण महंगाई दर में इतनी बढ़ोतरी हुई है. वहीं सप्ताह के दौरान महंगाई दर में 1.80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले सप्ताह के दौरान शॉर्ट टर्म सालाना महंगाई दर 45.64 फीसदी पर थी.
पिछले सप्ताह के दौरान पाकिस्तान में 26 वस्तुओं की कीमत में इजाफा हुआ है, जबकि 12 चीजों की कीमत में कमी आई है. जबकि 13 चीजों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. टमाटर के दाम 71.77 प्रतिशत, गेहूं के आटे के दाम 42.32 प्रतिशत, आलू 11.47 प्रतिशत, केले के दाम 11.07 प्रतिशत, ब्रांडेड चाय के दाम 7.34 प्रतिशत, चीनी के दाम 2.70 प्रतिशत, दाल मैश के दाम 1.57 प्रतिशत और गुड़ के दाम 1.03 प्रतिशत तक बढ़े है.
जिन वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आई है, उनमें चिकन मांस की दर 8.14%, मिर्च पाउडर 2.31%, एलपीजी 1.31%, सरसों का तेल 1.19%, लहसुन 1.19%, खाना पकाने का तेल 0.21%, दाल शामिल है। मूंग में 0.17%, दाल मसूर में 0.15% और अंडों में 0.03% की वृद्धि हुई है.
साल के दौरान प्याज की कीमत में सबसे ज्यादा 228.28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद सिगरेट की कीमत 165.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. गेहूं का आटा 120.66 फीसदी, गैस प्राइस पहली तिमाही में 108.38 फीसदी और डीजल 102.84 फीसदी बढ़ा है. पीसा हुआ मिर्च 9.56 फीसदी की सबसे बड़ी गिरावट है.