राज्य

भिखारी बनकर इंफ्लुएंसर ने किया दिलचस्प एक्सपेरिमेंट, दिनभर की कमाई देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में आए दिन कुछ नया देखने को मिलता है। कुछ लोग तो नए-नए प्रयोग करते हुए अपने फॉलोवर्स को हैरान कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर भिखारी बनकर दिनभर भीख मांगता है, ताकि यह जान सके कि एक दिन में एक भिखारी कितनी कमाई कर सकता है। इस वीडियो में देखा गया कि भिखारी बनकर भीख मांगते हुए उसे कुल कितने पैसे मिलते हैं, इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं।

यह घटना एक मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो से जुड़ी हुई है। इसमें एक युवक, जो एक इंफ्लुएंसर है, ने एक दिन के लिए भिखारी बनने का फैसला लिया और मॉल, मंदिर, ट्रैफिक सिग्नल और रेलवे स्टेशन जैसे प्रमुख स्थानों पर जाकर भीख मांगी। हालांकि, दिनभर की मेहनत के बाद उसकी कुल कमाई महज 90 से 100 रुपये के आसपास रही।

वीडियो के अनुसार, सबसे पहले युवक ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ा हुआ, जहां उसे किसी से भी भीख नहीं मिली। फिर उसने मंदिर के बाहर बैठकर 10 रुपये कमाए, इसके बाद एक महिला ने उसे 30 रुपये दिए। इसके बाद उसने मॉल के बाहर भीख मांगी, जहां उसे 20 रुपये मिले। आखिरकार, युवक ने रेलवे स्टेशन पर भी भीख मांगी, जहां उसे 10 रुपये की मदद मिली। इस प्रकार, पूरे दिनभर की मेहनत के बाद उसकी कुल कमाई 90 रुपये तक पहुंची।

Related Articles

Back to top button