छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों को स्वरोजगार के लिए दी गई सरकारी योजनाओं जानकारी

रायपुर: रायपुर जिले के दिव्यांगजनो को आज रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में खुद का रोजगार शुरू करने के लिए जरूरी जानकारी दी गई। रोजगार कार्यालय द्वारा दिव्यांग जनों के लिए इस विशेष कार्यशाला का आयोजन रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, सिविल लाइन में किया गया। इस कार्यशाला में दिव्यांगजनो को अपना रोजगार शुरू करने के तरीकों के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और आर्थिक सहायता योजनाओ को भी बताया गया। इस कार्यशाला में जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन, लाउंड्री हाउस के सी.ई.ओ. पराग जैन, जनसामर्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश ठाकुर सहित रोजगार कार्यालय के उप संचालक डॉ. शशिकला अतुलकर और बड़ी संख्या में दिव्यांगजन शामिल हुए।

लाउंड्री हाउस के सी.ई.ओ. पराग जैन ने इस मार्गदर्शन कार्यशाला में दिव्यांगजनो को सफल उद्यमियों और अधिकारियों द्वारा स्व रोजगार में सफलता के तरीके बताये। उन्होंने बताया कि नये व्यवसाय को शुरू करने से पहले व्यवसाय का चयन, उसके बारे में पूरी जानकारी और उस क्षेत्र में पहले से सफल लोगों से सम्पर्क कर अनुभव लिया जा सकता है। उन्होंने स्व-रोजगार के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं में दिव्यांगजनों के आरक्षण और दी जाने वाली विशेष सहायता की भी जानकारी उपस्थित अभ्यर्थियों को दी। कार्यशाला में डिप्टी कलेक्टर आशुतोष देवांगन ने दिव्यांगजनों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन करने, तैयारी आदि के बारे में विस्तार से बताया।

देवांगन ने संघ लोकसेवा आयोग, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग और छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए दिव्यांगजनों को तैयारियों,नकारात्मक सोच को दूर करने के उपाय आदि के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि शासकीय सेवाओं में दिव्यांग अभ्यर्थियों को सात प्रतिशत आरक्षण का भी प्रावधान किया गया है। कार्यशाला में दिव्यांगजनों के लिए राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं शहरी-ग्रामीण आजीविका मिशन, पेंशन योजना, क्षितिज आपार संभावना योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना सहित दिव्यांग खिलाड़ी कोटे से शासकीय नौकरी में प्रवेश के बारे में भी जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button