पौराणिक विज्ञान के माध्यम से दी याददाश्त बढ़ाने और सुपर ब्रेन योग पर जानकारी
वैदिक विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में एसएमएस में योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित
लखनऊ : वैदिक विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस) में 29 और 30 अप्रैल को दो दिवसीय योग प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। सत्र का संचालन प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी), एसएमएस द्वारा किया गया था, जिन्होंने चक्रों को जागृत करना, याददाश्त में वृद्धि, कुंडलिनी का जागरण, ओम के महत्व और सुपर ब्रेन योग और ध्यान जैसे योग की पौराणिक विज्ञान से ध्यान केंद्रित किया जाना पर विशेष जानकारी दी।
उक्त सत्र में एसएमएस के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शरद सिंह ने भी भाग लिया। इसके साथ ही प्रो. (डॉ.) मनोज मेहरोत्रा (निदेशक), डॉ. धर्मेंद्र सिंह, (अधिष्ठाता), विभागाध्यक्ष, संकाय और स्टाफ सदस्य और उपस्थित छात्र/छात्राएं योग प्रशिक्षक के अनुभव और ज्ञान से अत्यधिक लाभ्वानित हुए। उक्त सत्र पूर्णतयः वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित जानकारीपूर्ण और जीवंत रहा। सत्र का समापन डॉ. सुमित नारायण जरहोलिया, प्रिंसिपल-डिप्लोमा इंजीनियरिंग द्वारा किया गया, जिन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया और सत्र में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। डॉ. जरहोलिया ने सुबह की प्रार्थना के दौरान “ॐ” के जाप की शुरुआत कराने की घोषणा की।