
SMS में टाटा मोटर्स की डिप्टी जनरल मैनेजर कुमकुम अग्रवाल ने दिया व्याख्यान
लखनऊ : स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में इंक्यूबशन केंद्र के तत्वाधान में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय “बिल्डिंग द फाउंडेशन फॉर स्टार्टअप कल्चर: एचआर प्रोस्पेक्ट” था, जिसे टाटा मोटर्स की डिप्टी जनरल मैनेजर-एचआर कुमकुम अग्रवाल ने दिया। इस दौरान सुश्री अग्रवाल ने स्टार्टअप संस्कृति के महत्व और इसके लिए आवश्यक मानव संसाधन प्रबंधन की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे एक मजबूत एचआर फाउंडेशन स्टार्टअप की सफलता के लिए महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज के महानिदेशक, प्रो. (डॉ.) भरत राज सिंह ने सुश्री अग्रवाल तथा उनके लीगल आफीसर रबीन्द्र सिंह का स्वागत किया और डॉ. हेमंत कुमार सिंह ने उनके व्याख्यान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में, स्कूल के लगभग 60-छात्र- छात्राओं, शिक्षकगण- डॉ. कमलेश विभागाध्यक्ष (मैकेनिकल), सुनीत मिश्रा, डॉ. अशोकसेन गुप्ता, डॉ. राजीव त्रिपाठी, डॉ. श्रृंखला श्रीवास्तव, डॉ. मनमोहन, अरुण सिंह, कार्यशाला अधीक्षक और प्रयोगशाला के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया तथा कार्यक्रम का संचालन साक्षी व शाम्भवी सिंह, बी. टेक. (कंप्यूटर साइंस), द्वितीय वर्ष द्वारा किया गया।