थाईलैंड में राजकुमारी को उम्मीदवार बनाने वाली पार्टी को भंग करने की पहल
बैंकाक। थाई राजकुमारी उलबोलरत्नाो को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बनाने वाली रक्षा चार्ट पार्टी को भंग करने के लिए चुनाव आयोग ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
उल्लेखनीय हो कि थाईलैंड में उस समय राजनीतिक नाटक शुरू हुआ जब स्वनिर्वासित और बर्खास्त प्रधानमंत्री थक्सिन शिनावात्रा से संबंध रखने वाली रक्षा चार्ट पार्टी ने राजकुमारी को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया। हालांकि राजा और राजकुमारी के भाई ने इस घोषणा पर आपत्ति जाहिर की और कहा कि राजपरिवार राजनीति से ऊपर है और सक्रिय राजनीति में उतरना शाही सदस्यों के लिए उचित नहीं है।
राजा की फटकार के बाद राजकुमारी की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। साथ ही रक्षा चार्ट पार्टी के इस कदम को संविधानिक राजतंत्र के खिलाफ माना गया है। यही वजह है कि इस पार्टी को भंग किए जाने की पहल की जा रही है। यह शिनावात्रा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री थक्सिन और उनकी बहन यिंगलुक सजा से बचने के लिए देश से बाहर रह रहे हैं। उन्हें साल 2014 में तख्तसपलट के जरिए पदच्यूत कर दिया गया था।