कन्नौज: कन्नौज के तालग्राम के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सवारियों से भरी कार पलट गई और उसमें सवार सीआरपीएफ के एएसआई सहित सात लोग घायल हो गए।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया। यूपीडा व पुलिस ने घायल जवान के परिजनों के साथ यूनिट मुख्यालय श्रीनगर में दे दी है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को 175 किलोमीटर प्वाइंट पर तालग्राम के पास ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़े: गाजीपुर बॉर्डर : दिल्ली जाने की मांग को लेकर किसानों ने बैरिकेड पर चढ़ाया ट्रैक्टर
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा व यूपी-112 पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी पहुंचे। सभी को क्षतिग्रस्त कार से निकालते हुए एम्बुलेंस से उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
इस हादसे में जम्मू कश्मीर के श्रीनगर घाटी स्थित लेहू में सीआरपीएफ में एसएसआइ पद पर तैनात अरविन्द कुमार मिश्रा सहित सात लोग घायल हो गए। घायल जवान की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अपने छोटे भाई सतीश मिश्रा की 11 दिसम्बर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ सांगीपुर थाना क्षेत्र के पूर्व देउम छुट्टी लेकर अपने गांव कार से जा रहे थे।
इस दुर्घटना में जवान के साथ उनकी पत्नी शिल्पा मिश्रा, बेटी वैष्णवी मिश्रा, बेटा नील मिश्रा, न्यू दिल्ली के महावीर इंक्लेब नगर, पार्ट-2, बी-152 निवासी लालू मिश्रा (17), लालू का भाई अभिषेक मिश्रा (12), प्रतापगढ़ के सांगीपुर के तारापुर निवासी आशीष मिश्रा (28) थे और कार को आशीष चला रहा था। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी जवान के परिजनों व श्रीनगर मुख्यालय को दे दी है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।