चोटिल जडेजा टेस्ट सीरीज से आउट, पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाज के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हुए और फिर रविंद्र जडेजा भी चोट का शिकार हो गए. इसके चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिये मैदान पर दोनों प्लेयर नहीं आये. फिर इन दोनों को चोट की गंभीरता का पता लगाने के लिए स्कैन के लिये भेजा गया.
इसी बीच स्कैन में जडेजा के अंगूठे में फ्रैक्चर का पता चला और अब वो इस टेस्ट सीरीज में आगे नहीं खेल पाएंगे जो भारत के लिए बहुत ही बड़ा झटका है क्योंकि उनकी वजह से टीम में एक संतुलन था.
दरअसल विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के कोहनी में गेंद लगी वही रवींद्र जडेजा का अंगुठा चोटिल हुआ था. दोनों प्लेयर को स्कैन के लिये हॉस्पिटल भेजा गया और उनकी जगह सब्सीट्यूट प्लेयर ने ली.
जडेजा को तीसरे दिन बाएं हाथ के अंगूठे पर मिचेल स्टार्क की बाउंसर लगी थी. इस बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार जडेजा क्रिकेट से दो से तीन सप्ताह दूर रह सकते हैं और वो सही से बल्ला भी नहीं पकड़ सकते हैं लेकिन पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.
ये भी पढ़े : Ind vs Aus : दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की बढ़त
पहली पारी में पंत को 34 रन पर बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस की तेज रफ्तार गेंद सीधा उनकी कोहनी पर लगी. इसके बाद पंत को फीजियो की हेल्प लेनी पड़ी और काफी देर तक मैच रुका रहा. फिर पंत ने बल्लेबाजी शुरू की तो सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए.
जडेजा 28 रन बनाकर पहली पारी में नाबाद रहे. फिलहाल भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजी के समय पंत की जगह विकेटकीपिंग रिद्धिमान साहा ने संभाली. वही जडेजा की जगह 12वें प्लेयर के तौर पर मयंक अग्रवाल फील्डिंग के लिए आये.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।