चोटिल रविंद्र जडेजा की वापसी में अभी भी लगेगा समय
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गये हैं. जडेजा के अंगूठे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में फ्रैक्चर हुआ था जिससे वो ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट से बाहर हुए थे. वो सिडनी में एक्सपर्ट से विचार के बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट के इलाज के लिये भेजे गए थे.
वैसे ये उम्मीद थी कि जडेजा अहमदाबाद में तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये फिट होंगे लेकिन उन्हें अभी और समय लग सकता है या कह सकते है कि अंतिम दो टेस्टों के लिए फिट होने की संभावना नहीं है. उनका इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए फिट होना भी तय नहीं है.
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गये पहले टेस्ट में भारत की टीम इंग्लैंड के हाथों 227 रन से मात मिलने के साथ सीरीज में 0-1 से पीछे है. पहले टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम के फ्लॉप होने से अश्विन पर दबाव था. वही सुंदर ने पहली पारी में अच्छी पारी खेली थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई में 13 फरवरी से खेला जाएगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos