चोटिल शमी बाहर, ये भारतीय गेंदबाज़ कर सकता है टेस्ट डेब्यू
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हारी है लेकिन इसके साथ टीम इंडिया को एक और झटका तब लगा जब भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से आउट हो गये. टीम इंडिया के पहले टेस्ट में दूसरी पारी 9 विकेट पर 36 रन थे तभी मोहम्मद शमी को चोट लगने के बाद मैदान से बाहर छोड़ना पड़ा था.
इस बारे में मोहम्मद शमी की रिपोर्ट सामने आयी है जिसके बारे में बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार उनके हाथ में फ्रैक्चर है और उनके बाकि तीन टेस्ट में खेलने की उम्मीद कम है. ऐसे में मोहम्मद सिराज के डेब्यू के आसार बन सकते है. मोहम्मद सिराज ने दो प्रैक्टिस मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वो मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं.
वैसे विराट कोहली पैटरनिटी लीव की वजह से अगले तीन टेस्ट में नहीं खेलेगे जिससे टीम इंडिया को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.ये तो तय है कि शमी के न रहने से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो सकता है. इससे पहले कोहली भी बोल चुके है कि, शमी सीरीज के बचे टेस्ट मैचों में नहीं खेलेगे. उन्होंने बोला था कि वो दर्द में है और हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं.
शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टाफ उनकी हेल्प के लिये मैदान पहुंचे, लेकिन कुछ कोशिश के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम वापस लौटना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया की पारी 21.2 ओवर में खत्म हो गयी. टीम फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल ने बताया कि दर्द कम करने वाले से भी शमी की दिक्कत कम नहीं हुई.
इस बारे में जानकारी के अनुसार कमिंस की गेंद शमी के दाएं हाथ की कलाई पर लगी थी और वो दर्द में थे और चोटिल होने के चलते उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी और ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर डे नाईट टेस्ट मैचों में अपना बेहतरीन रिकॉर्ड जिंदा रखा था. बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त है और दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में होगा.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।