प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित को लगी चोट,टेस्ट सीरीज से बाहर हुए
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगी है, ये चोट काफी गंभीर है. रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पंचाल को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है, BCCI ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
प्रियांक पंचाल इंडिया-ए टीम के कप्तान हैं. भारत-ए की टीम अभी साउथ अफ्रीका में ही है, जहां वह टेस्ट सीरीज़ खेल रही थी. ऐसे में प्रियांक पंचाल वहां से ही भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. BCCI ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि प्रियांक पंचाल को रोहित शर्मा की जगह टेस्ट स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. रोहित शर्मा को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान हैम्स्ट्रिंग चोट लगी थी. ऐसे में तीन मैच की टेस्ट सीरीज से वो बाहर हो गए. हालांकि, क्या रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो पाएंगे अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
कैसे लगी रोहित शर्मा को चोट?
रोहित शर्मा के लिए ये दौरा काफी अहम था, क्योंकि वह टेस्ट टीम में उप-कप्तान बनाए गए हैं. साथ ही टी-20 और वनडे की कप्तानी भी उन्हें सौंपी गई है. लेकिन मुंबई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी चोट ने सारा खेल बिगाड़ दिया है और अब रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना कैंसिल हो गया है.
मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे, तब थ्रो-डाउन एक्सपर्ट रघु की एक बॉल उनके हाथ पर लग गई. उसी के बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी ही नहीं कर पाए और वापस चले गए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम रोहित शर्मा पर नज़र बनाए हुए हैं.
बता दें कि भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 नवंबर से शुरू होना है. 26 तारीख को पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जाना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी और तीसरा मैच 11 जनवरी से शुरू होना है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जो 19 जनवरी को शुरू होगी. आखिरी दो वनडे 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.
थ्रो-डाउन से निकली बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. रोहित शर्मा ने इसके कुछ देर तक बैटिंग की, लेकिन वह बाद में बल्लेबाजी नहीं कर पाए. बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अभी तक टेस्ट टीम का ऐलान हुआ है, अजिंक्य रहाणे की जगह इस बार रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो सकती है, उससे पहले टीम तीन-चार दिन के क्वारनटीन में है. यहां से रवाना होने के बाद भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में कुछ दिन क्वारनटीन में रहना होगा. साउथ अफ्रीका में भारत का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होना है.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज