राष्ट्रीय

25 से अधिक देशों के हथियारों, गोला-बारूदों एवं आधुनिक सुरक्षा तकनीकों के इनोवेटर्स पुलिस एक्सपो में करेंगे शिरकत

नई दिल्ली : भारत दुनिया के मानचित्र पर नई सुपरपावर के रूप में उभर रहा है। ऐसे में देश की भीतरी सुरक्षा एवं पुलिस इन्फ्रास्ट्रक्चर के समक्ष मौजूद चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं और जटिल हो गई है। वहीं नए दौर की चुनौतियों साइबर अपराध, डेटा चोरी, नारको टैरर एवं अन्य सीमा पार अपराधों को ध्यान में रखते हुए पुलिसिंग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपनाना होगा।

भारत की भीतरी सुरक्षा एवं पुलिस संरचना को आधुनिक तकनीकों एवं इनोवेशन्स के साथ सक्षम बनाने के प्रयास में एशिया के सबसे बड़े इंटरनल सिक्योरिटी एवं पोलिसिंग प्लेटफॉर्म इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो का आयोजन 26 से 27 जुलाई के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है।

यूके, यूएसए, इज़रायल, पौलैंड, जर्मनी, स्लोवाकिया, एस्टोनिया, फ्रांस यूएई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इटली, दक्षिण कोरिया और स्वीडन सहित 25 देशों से हथियारों, गोला-बारूदों एवं सुरक्षा तकनीकों के इनोवेटर्स इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।

नेक्सजेन एक्ज़हीबिशन्स द्वारा आयोजित इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो 2023 के दौरान आग्नेयास्त्रों, ड्रोन, साइबर सिक्योरिटी, डेटा चोरी, मोबाइल फोरेन्सिक एवं अन्य भावी तकनीकों में नेक्स्ट-जैन इनोवेशन्स का प्रदर्शन करने वाले 300 से अधिक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय निर्माता, निर्यातक, एवं ब्राण्ड्स हिस्सा लेंगे। इन तकनीकों को 7000 से अधिक पुलिस एवं रक्षा कर्मियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

भीतरी सुरक्षा को सशक्त बनाने तथा विभिन्न सेक्टरों में ड्रोन्स एवं मानवरहित प्रणालियों की क्षमता का लाभ उठाने के उद्देश्य से नेक्सजैन एक्ज़हीबिशन्स आठवें इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो के साथ सबसे बड़े ड्रोन इंटरनेशनल एक्सपो 2023 और सातवें इंडियन होमलैंड सिक्योरिटी एक्सपो का आयेजन भी कर रहा है। वहीं इस बार प्रदर्शनी में शामिल होने वाली भारत की अग्रणी कंपनियों, अन्तर्राष्ट्रीय निर्माता एवं वर्ल्ड लीडर्स में शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button