टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
आईएनआरसी चौथा राउंड : गौरव, फेबिद और डीन लगायेंगे रोमांच का तड़का


फेबिद को हालांकि जेके टायर के कुछ चालकों से सावधान रहना होगा. डीन मास्कारेनहास अपने साथी चालक श्रुप्था पाडीवाल 42 अंकों के साथ फेबिद से सात अंक पीछे हैं. अब ये दोनों शेष बचे दो राउंड्स में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेंगे. डीन आईएनआरसी 2 कटेगरी में 65 अंकों के साथ टॉप पर हैं और वह इस सीजन में जेके के लिए यह ट्रॉफी जीतना चाहेंगे. उनके पीछे उनकी ही टीम के यूनुस इलियास हैं, जिनके खाते में 42 अंक हैं. ये दोनों सीजन में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर सकते हैं. फेबिद और डीन हालांकि अपनी नजरें महेंद्रा एडवेंचर के चालक गौरव गिल पर लगाए रखेंगे. अर्जुन पुरस्कार विजेता गिल अपने साथी चालक मूसा शरीफ के साथ आईएनआरसी खिताब बचाने का अपना मुहिम फिर से पटरी पर लाना चाहेंगे.
हालांकि ऐसा करना गिल और मूसा के लिए आसान नहीं होगा. गिल और मूसा 22 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर हैं. अभी दो राउंड बाकी हैं और ये जोड़ीदार लीडरों से 27 अंक पीछे हैं. खराब समय से गुजर रहे देश के अग्रणी रैली चालक गिल को उम्मीद है कि वह के-1000 रैली के माध्यम से फिर से जीत की पटरी पर लौट सकेंगे. गिल ने कहा कि मैने के-1000 में हमेशा ड्राइविंग का लुत्फ लिया है. मैं इस रैली का लुत्फ लेना चाहूंगा और अश है कि इस सप्ताहांत मेरे लिए चीजें अच्छी सूरत लेंगी. के-1000 रैली ग्रावेल पर होगी और इसके तहत स्पेशल स्टेजेज में 125 किलोमीटर का एरिजा कवर किया जाएगा. इसमें 56 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इस तरह इस रैली में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.