उत्तराखंडराज्य

पुलिस महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने किया SDRF वाहिनी का भ्रमण और निरीक्षण, दिए निर्देश

देहरादून : पुलिस महानिरीक्षक SDRF पुष्पक ज्योति द्वारा SDRF वाहिनी जोलीग्रांट का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया, यह पुलिस महानिरीक्षक SDRF पद पर पदभार ग्रहण करने के उपरांत आईजी पुष्पक ज्योति प्रथम भ्रमण कार्यक्रम था। SDRF वाहिनी आगमन पर पुलिस महानिरीक्षक SDRF पुष्पक ज्योति का सलामी के साथ मान प्रणाम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सेनानायक SDRF नवनीत सिंह द्वारा वाहिनी का प्रस्तुतिकरण डिजिटल रूप के साथ किया, जिसके माध्यम से वाहिनी की संरचना, कार्य उद्देश्य, रूपरेखा कोविड काल के दौरान उपलब्धियाँ, प्रशिक्षण, भविष्य की कार्ययोजना एवम जनजागरूकता अभियानों पर चर्चा की गयी। इसके उपरांत आईजी SDRF पुष्पक ज्योति द्वारा जवानों का सैनिक सम्मेलन लिया एवं संवाद किया गया। जवानों से उनकी समस्या पूछी गयी साथ ही SDRF से सम्बंधित बेहतरीन कार्यो पर सुझाव मांगे.

आईजी SDRF पुष्पक ज्योति के द्वारा अपने संवाद में कहा कि SDRF ने अल्प समय मे देश एवम प्रदेश में जो मुकाम हासिल किया है ,वह अति सराहनीय है। SDRF के गठन के पश्चात SDRF ने आपदा प्रबंधन की नई परिभाषा रची है नए मुकाम हासिल किए है विश्वास की नई गाथाएँ बनाई है अत्यंत कम समय में शीर्षतम बलों की उपस्थिति में SDRF को अन्य प्रदेशों में रेस्कयू हेतु बुलाया जाना प्रदेश के लिए गर्व का विषय रहा है । इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गयी है ,जिसमे हमे खरा उतरना है। भूतकाल में हुई समस्त आपदाओं का गहनता से अध्ययन कर हमें अपनी वर्तमान कार्यदक्षता में वृद्धि के लिए सतत प्रयासरत रहने की आवश्यकता है। SDRF ने रेणी आपदा, महाकुम्भ, कोरोना द्वितीय लहर इत्यादि में अपने कार्यो से आम जनमानस में एक अलग छवि स्थापित की है जिसके लिए महोदय द्वारा समस्त SDRF एवं सेनानायक नवनीत सिंह को विशेषतौर पर बधाई दी गयी।

आईजी SDRF पुष्पक ज्योति द्वारा वाहिनी के निर्माण कार्यों का भी विस्तृत निरीक्षण किया गया, जहां आईजी SDRF पुष्पक ज्योति ने निर्माण कार्यों की वस्तुस्थिति के बारे में पूछा गया व प्रोजेक्ट की आधुनिकता की सराहना की गई और निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने व गुणवत्ता को उच्च स्तरीय रखने हेतु निर्देशित किया गया। वाहिनी भ्रमण एवम निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ज्योति रौतेला के साथ ही सेनानायक SDRF नवनीत सिंह, शिवीरपाल SDRF राजीव रावत, निरीक्षक प्रमोद रावत, निरीक्षक अमित चौहान, निरीक्षक ललिता नेगी, निरिक्षक हरक सिंह राणा, निरिक्षक संजय रौथाण, उप-निरीक्षक जयपाल राणा, उप-निरीक्षक विजय रयाल, उप-निरीक्षक नीरज शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button