उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

वोट बढ़ाने के बजाय यूपी में तीन करोड़ वोट काट रहा है आयोग: अखिलेश यादव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग का कार्य मतदाता संख्या बढ़ाना होना चाहिए, लेकिन उत्तर प्रदेश में लगभग तीन करोड़ वोट काटने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर उन क्षेत्रों में वोट हटाने की साजिश कर रहे हैं जहाँ भाजपा हारी है।

‘लोगों को अनावश्यक दस्तावेज़ ढूंढने पड़ रहे हैं’
अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ षड्यंत्र है और एसआईआर प्रक्रिया, एनआरसी जैसा रूप ले चुकी है, जिससे लोगों को अनावश्यक दस्तावेज़ ढूंढने पड़ रहे हैं, जबकि आधार कार्ड में पहले से ही सभी आवश्यक जानकारियाँ मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत ऐसे दौर से गुजर रहा है जहाँ लोगों को हर स्तर पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ‘इन समस्याओं का समाधान एक सकारात्मक, यथार्थवादी और प्रगतिशील विजन से ही संभव है, और‘विजन इंडिया’ उसी दिशा में उठाया गया कदम है’।

‘जब लोगों का वोट ही नहीं रहेगा तो…’
अखिलेश यादव ने बताया कि आज एआई का प्रभाव कृषि, चिकित्सा, उद्योग सहित हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। हैदराबाद तकनीक का प्रमुख केंद्र है, जहाँ उल्लेखनीय कार्य हुआ है, इसलिए समाजवादी पाटर्ी ने यहाँ विजन इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया है। उन्होंने कहा कि चर्चा पॉलिटिकल डिवीजन की नहीं, बल्कि विजन और प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स की होनी चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जनता को लगातार परेशान करने की राजनीति कर रही है नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, कोविड काल की अव्यवस्था और अब एसआईआर के माध्यम से। ‘जब लोगों का वोट ही नहीं रहेगा तो लोकतंत्र कैसे बचेगा?’

Related Articles

Back to top button