नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना बंदी के बाद 1 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। जिसका फैसला शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में लिया गया है। वहीं शनिवार को दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी और गैर सहायता प्राप्त स्कूलों को निर्देशित किया है कि वह स्कूलों को खोलने से पहले अपने शिक्षक व कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित करवाएं।
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की निजी स्कूल शाखा ने इस संबंध में शनिवार को एक परिपत्र जारी किया है।जिसमें निदेशालय ने कहा है कि कोरोना महामारी से उपजी परिस्थितियों के बारे में सभी अवगत हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए टीकारकण समेत सभी प्रभावी उपाय करने जरूरी हैं। ऐसे में शिक्षा निदेशालय के लिए भी शिक्षकों व कर्मियों का टीकाकरण करना जरूरी है। जिसको देखते हुए सभी निजी व गैर सहायता प्राप्त स्कूलों के प्रमुखों को निर्देशित किया जाता है कि वह स्कूलों को खोलने से पहले शिक्षकों व कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित करें।