फुल कैपेसिटी के साथ घरेलू उड़ानों की शुरुआत, कोरोना नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश
घरेलू उड़ानो के लिए अब पूरा रास्ता खोल दिया गया है घरेलू उड़ानों से सभी तरह के प्रतिबंधों को हटाकर फुल कैपेसिटी यानी 100 फ़ीसदी उड़ानों को मंज़ूरी दे दी गई है जिससे अब घरेलू उड़ान से सफ़र करने वालों के लिए सहूलियत मिल गई है नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है, कोरोना काल के प्रभाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय घरेलू उड़ानों के लिए कई नियमों के तहत ही उड़ानों को इजाज़त दी गई थी जिसमें घरेलू उड़ानों को 100 फ़ीसदी से उड़ने के लिए इजाज़त मिल गई है
कोरोना माहामारी के कारण फ्लाइट में यात्रियों के लिए पाबंदी लगाई हुई थी अप्रैल 2020 में कम कैपेसिटी से घरेलू उड़ानों की शुरूआत हुई लेकिन इसे कैलिबिरेटेड तरीके से चलाया जा रहा था, अभी हाल ही में कोरोना के प्रभाव कम होता देख 85 फ़ीसदी तक घरेलू उड़ानों की शुरूआत की गई थी आज बड़ा फैसला लेते हुए घरेलू उड़ानों को 100 फ़ीसदी तक शुरू कर दिया गया है.
अभी अंतर्राष्ट्रीय विमानों के संचालन को पूरी तरह नहीं खोला गया है यानी विदेश यात्रा को नॉर्मेल्सी की तरफ लौटनें में अभी वक्त लग सकता है, अभी करीब 33 देशों के साथ भारत ने समझौता करके एअर बबल के तहत विदेशों के साथ विमान सेवाएं वंदे भारत मिशन एअर बबल के तहत लोगों को सेवा दी जा रही है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय जल्द विदेशी सेवाओं को बहाल करने पर विचार कर रहा है. हालांकि घरेलू उड़ानों को 100 फ़ीसदी तक चलाने की उनुमति तो मिल गई है लेकिन कोरोना नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश भी एअरपोर्ट से लेकर विमान कंपनियों को दिए गए है ताकि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके.