टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पटना टेरर केस: दरभंगा-मोतिहारी में NIA की बड़ी रेड, नूरुद्दीन जंगी और PFI ट्रेनर रियाज मारूफ के घर सघन छापेमारी

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार आज पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ टेरर केस को लेकर बिहार के दरभंगा और मोतिहारी में गुरुवार को NIA की टीम ने सुबह-सुबह एक बड़ा छापा मारा है। दरभंगा के उर्दू बाजार में नूरुद्दीन जंगी के घर NIA की टीम पहुंची। वहां उसके रिश्तेदार से भी सघन पूछताछ कर रही है।

इसके साथ उनके घरों को भी खंगाला जा रहा है। पता हो कि नूरुद्दीन जंगी को NIA ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। पेशे से वो वकील है और संदिग्धों के लिए बेलर का काम करता था। NIA की 3 टीम में 21 अधिकारी दरभंगा पहुंचे हैं। जिसमें 2 DSP रैंक के भी अफसर हैं।

इसके साथ वहीं मोतिहारी के चकिया के कुआंवा गांव में रियाज मारूफ उर्फ बबलू के घर भी NIA की टीम रेड कर रही है। वहीं यह भी आरोप है कि रियाज PFI का मास्टर ट्रेनर है। उसके घर वालों से भी इस बाबत कड़ी पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button