

केन्द्रीय विद्यालय की अद्रिका मिश्रा ने सीएमएस इंदिरा नगर के सैयद एआर शाहीर को शिकस्त देकर पांच अंकों सहित दूसरे स्थान पर रही। अद्रिका और डीपीएस एल्डिको के मधुर सिंह दोनों के समान 5-5 अंक रहे लेकिन दूसरे दौर में अद्रिका के हाथो पराजित होने की वजह से उन्हें टाई ब्रेक के चलते तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। डीपीएस एल्डिको के तुषार रंगलानी और सैयद एआर शाहीर के समान 4-4 अंक रहे लेकिन टाई ब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः चैथा एवं पांचवा स्थान मिला। कक्षा 12 तक के वर्ग की चैंपियनशिप कल से शुरू होगी