लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच रविकांत (24) की उपयोगी पारी से एलपीएस सहारा स्टेट ने 11वीं कुवर मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में काल्विन ताल्लुकेदार काॅलेज को छह विकेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एलपीएस सहारा स्टेट की दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ (गोमतीनगर एक्सटेंशन) से कल खिताबी भिड़ंत होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में यूनिटी काॅलेज को सात विकेट से मात दी।
पहला सेमीफाइनलः एलपीएस सहारा स्टेट ने काल्विन काॅलेज को छह विकेट से हराया
कॉल्विन कॉलेज प्रांगण में काल्विन काॅलेज बनाम एलपीएस सहारा स्टेट के मध्य खेले गए पहले सेमीफाइनल में काल्विन काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नादिर (24) व सोहैल (नाबाद 26) की पारियों से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 87 रन बनाए। एलपीएस सहारा स्टेट से देवांश ने तीन व उत्कर्ष ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एलपीएस सहारा स्टेट ने रविकांत (नाबाद 24), अनिकेत (नाबाद 21) व कृष्णा (11) की पारियों से 14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाते हुए छह विकेट से मैच जीत लिया।
दूसरा सेमीफाइनलः दिल्ली पब्लिक स्कूल ने यूनिटी काॅलेज को सात विकेट से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ (गोमतीनगर एक्सटेंशन) ने मैन ऑफ़ द मैच सुयश (नाबाद 40) की पारी से यूनिटी काॅलेज को सात विकेट से हराया। यूनिटी काॅलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाए। जवाब में दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सुयश (नाबाद 40), हर्षित (नाबाद 17) व हितेश (13) की पारियों से 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
कल का मैच (25 अक्टूबर):-
फाइनलः एलपीएस सहारा स्टेट बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल शहीद पथ (गोमतीनगर एक्सटेंशन) (सुबह 8ः30 बजे)।