लखनऊ। इंडियन आर्मी रेड ने 70वीं इंटर सर्विसेज फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब पेनाल्टी शूटआउट में इंडियन नेवी को 5-4 गोल से हराकर जीता। 11 जीआर ग्राउंड पर खेले गए फाइनल में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकीं। पहले हॉफ में इंडियन आर्मी रेड और दूसरे हॉफ में इंडियन नेवी के स्ट्राइकरों के पास गोल करने का मौका आया लेकिन खिलाड़ी इस मौके का पफायदा नहीं उठा सके।
इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में इंडियन नेवी ने इंडियन आर्मी ग्रीन को दलराज सिंह के एकमात्र गोल से 1-0 से और इंडियन आर्मी रेड ने इंडियन एयर फोर्स को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। पक्का किया। सर्विस स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के तहत भारतीय सेना के सहयोग से 11वीं गोरखा राइफल्स रेजिमेंटर सेंटर की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में इंडियन आर्मी रेड और ग्रीन, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी की टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह में मेजर जनरल और मुख्य अतिथि आरके सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर संभावित 28 सदस्यीय सर्विसेज टीम का चयन किया गया। यह टीम नेशनल चैंपियनशिप में सर्विसेज टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।
सब जूनियर नेशनल खो-खो में यूपी को कांस्य पदक
लखनऊ। यूपी की बालक खो-खो टीम ने रूद्रपुर (उत्तराखंड) में गत 15 से 19 दिसम्बर तक हुई 29वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप मे तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ किसी भी वर्ग में यूपी की खो-खो टीम ने पहली बार सेमीपफाइनल तक का सपफर तय करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। यूपी की बालक टीम में आशीष पटेल, पवन कुमार, गौरव मौर्या, जितेंद्र कुमार पाल, शिव कुमार, अतुल कुमार, रमेश मौर्या, विकास कुमार भारती, आकाश मौर्या, मोहित पाल, रोहित पाल, दशरथ कुमार शामिल थे। टीम कोच सत्यप्रकाश तिवारी थे। टीम की इस सपपफलता पर यूपी खो-खो संघ के अध्यक्ष संजय प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुधारानी तिवारी, शिवानंद नायक, धर्मेंद्र सिंह, अजय शंकर दीक्षित एवं कोषाध्यक्ष्ज्ञ डा.जेपी शर्मा शामिल थे।