पंजाब

पंजाब में सरकारी दफ्तरों का समय बदलने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना

चंडीगढ़। पंजाब सरकार द्वारा राज्य में सरकारी दफ़्तरों का समय बदलने के फ़ैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई है। बताने योग्य है कि यूएई स्थित अखबार ‘गल्फ न्यूज़’ ने इस कदम की सराहना करते हुए भारत सरकार को देशभर में यह फ़ैसला लागू करने की वकालत की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ‘गल्फ न्यूज़’ द्वारा इस पहल की भरपूर सराहना की गई है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा की गई सराहना ने उनको लोगों की सेवा और अधिक विनम्रता एवं जि़म्मेदारी से करने की भावना से भर दिया है। मान ने कहा कि इसने पंजाब सरकार के राज्य के कल्याण और लोगों की खुशहाली के लिए कोई भी फ़ैसला लेने के स्टैंड की भी गवाही दी है।

मुख्यमंत्री ने कहाकि वह दिन दूर नहीं जब पंजाब देश का नेतृत्व करेगा और लोक कल्याण का रास्ता दिखाएगा। उन्होंने कहा कि आज समय की ज़रूरत है कि हम सभी मिलकर देश की सामाजिक-आर्थिक तरक्की के लिए अपना योगदान दें। भगवंत मान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया की रिपोर्टें इस बात का प्रमाण हैं कि पंजाब आज लोक हितों से सम्बन्धित मामलों में देश में अग्रणी है।

गौरतलब है कि ‘गल्फ न्यूज़’ ने अपनी ताज़ा स्टोरी में मुख्यमंत्री की इस नेक पहल की सराहना की है। इस प्रमुख अखबार ने आगे कहा है कि भारत को दफ्तरों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने सम्बन्धी भगवंत मान के फ़ैसले को अपनाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि भारत की पंजाब सरकार ने दफ्तरों का समय बदला है और इस पहल पर ग़ौर करते हुए सार्वजनिक हितों के लिए पूरे देश में इस फ़ैसले को अपनाया जाना चाहिए।

जि़क्रयोग्य है कि पंजाब सरकार ने लोक हितों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में दफ़्तरों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक कर दिया है। बड़े स्तर पर लोगों को सुविधा देने के साथ-साथ इस कदम के द्वारा राज्य सरकार रोज़ाना की 350 मेगावॉट बिजली की बचत कर रही है। अपनी तरह के इस पहले कदम से शहरों में ट्रैफिक़ जाम की समस्या हल होने के साथ-साथ लगभग 50 करोड़ रुपए की बचत होगी।

Related Articles

Back to top button