स्पोर्ट्स

इंटरनेशनल मुक्केबाजी: कविंदर, अमित और संजीत खिताबी होड़ में

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रांस के नांटेस में चल रहें अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट (57 किग्रा), अमित पंघल (52 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. हालांकि शिव थापा (63 किग्रा) को गुरुवार को सेमीफाइनल में स्थानीय प्लेयर लोनेस हमरोइ से 1-2 से हार के बाद कांस्य पदक मिला.

एशियाई चैंपियनशिप के रजत विजेता कविंदर ने सेमीफाइनल में फ्रांस के बेनिक जार्ज मेलकुमैन को 3-0 से मात दी है. फाइनल में उनका मैच फ्रांस के सैमुअल किस्टोहरी से होना है. इंडिया ओपन के गोल्ड विजेता संजीत ने अमेरिका के शेरोड फुलगम को 2-1 से मात दी और उनकी खिताबी टक्कर फ्रांस के सोहेब बोफिया से होगी.

विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता अमित पंघल अमेरिका के क्रिस्टोफर हेरेरा को मात देकर फाइनल में पहुंचे. उनके ड्रॉ में सिर्फ चार मुक्केबाज थे. मार्च में जोर्डन में ओलंपिक क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने के बाद भारतीय मुक्केबाज पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button