फ्रांस में भारतीय छात्रों के लिए इंटरनेशनल क्लासेज की घोषणा, ऐसे मिलेगा दाखिला
नई दिल्ली : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय छात्रों को फ्रांस में अपनी पसंद की डिग्री हासिल करने से पहले एक साल फ्रेंच सीखने के लिए एक विशेष कार्यक्रम ‘क्लासेस इंटरनेशनल्स’ शुरू करने की घोषणा की है. यह विशेष कार्यक्रम इस वर्ष सितंबर से शुरू होगा।
फ्रांस के दूतावास ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि एक विद्यार्थी, जो भले ही पहले से फ्रेंच विद्यार्थी हो या फिर भाषा सीखना शुरू कर रहा हो, वह अब संस्थान में इस वर्ष के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद फ्रांस के किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान में फ्रांसीसी भाषा में पढ़ाए जाने वाले स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पा सकता है।
दूतावास ने बयान में कहा कि यह पहल 26 जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समर्थित संयुक्त बयान में परिलक्षित होती है. दूतावास ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने भारतीय छात्रों के लिए और अधिक अवसर खोलने की फ्रांस की प्रतिबद्धता पर जोर दिया है.’’ फ्रांस के दूतावास के बयान के अनुसार, मैक्रों ने दोहराया है, ‘हम 2030 तक फ्रांस में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करना चाहते हैं’ और कहा कि अगर यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो ‘मैं सबसे खुश राष्ट्रपति होऊंगा।’
इन फ्रेंच प्रोग्राम के लिए आधिकारिक वेबसाइट classesinternationales.org पर आवेदन किया जा सकेगा. इसके लिए छात्र 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रो को उच्च शिक्षा में सहायता के लिए फ्रांस एम्बेसी की ओर से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।