राज्यराष्ट्रीय

मुंबई ड्रग्स केस का इंटरनेशनल कनेक्शन! NIA को सौंपी जा सकती है मामले की जांच: सूत्र

मुंबई: ड्रग्स मामले में शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार के बेटे आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद अब यह मामला हाईप्रोफाइल केस का रूप ले चुका है। आर्यन खान को मिली जमानत के बीच शुक्रवार को नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) की टीम मुंबई स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंची। वहीं, क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे रिश्वत के आरोप के बीच एनआईए की एंट्री को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि अब ड्रग्स मामले की कमान एनआईए को सौंपी जा सकती है। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई ड्रग्स का लिंक इंटरनेशनल रैकेट से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि हाईप्रोफाइल मामले में बड़ी साजिश और देश पर संभावित खतरे के मद्देनजर केस की जांच एनआईए को सौंपे जाने की संभावना है। बता दें कि एनसीबी पहले ही अपनी जांच को लेकर अनियमितताओं के कई आरोप झेल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार के एनसीबी पहुंची एनआईए की टीम ने करीब दो घंटे ऑफिस में बिताए।

Related Articles

Back to top button