अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में 1 सितम्बर से फिर से होगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन

नई दिल्ली (एजेंसी): नेपाल में 1 सितम्बर से फिर से चयनित गंतव्यों तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।

नेपाल की सरकार के प्रवक्ता युबाराज खाटीवाड़ा ने मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में बताया कि सुरक्षा निर्देशों का पालन यात्रियों के साथ-साथ एविएशन सर्विस प्रोवाइडर्स को भी करना होगा। खाटीवाड़ा ने बताया कि वह नियमत उड़ानें जिनका संचालन 1 सितम्बर से शुरू किया जाएगा तो उन्हें मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, टूरिज्म और सिविल एविएशन द्वारा रिलीज किया जाएगा। इन फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों को आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी जिसे यात्रा करने से 72 घंटों पहले कराना होगा।

इस रिपोर्ट को उस फॉर्म के साथ भेजना होगा जो सीसीएमसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। या फिर इसके साथ बार कोड या प्रिंटिंड कॉपी जमा करानी होगी उस होटल की जहां पर वो आनिवार्य होटल क्वारनटीन में रहे हों। एक हफ्ते के लिए होटल क्वारनटीन उस व्यक्ति को देनी होगी जो नेपाल आया है और नेपाल आने पर भुगतान किया जाएगा। उन होटलों की सूची जिन्हें सरकार ने क्वारनटीन सुविधा में परिवर्तित किया है, उसे जल्द ही सिविल एविएशन मंत्रालय द्वारा जारी कर दी जाएगी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की फिर से शुरुआत के साथ नेपाल ने दूसरे देशों में फंसे हुए नेपाली नागरिकों को लाने का निर्णय लिया है जहां संक्रमण का खतरा कम है। इसके अलावा यह भी निश्चित है कि नियमत तौर पर केवल 500 यात्री नेपाल में प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और चार्टर्ड फ्लाइट्स का प्रबंध भी संबंधित मिशन के सहयोग से किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button