वाराणसीस्पोर्ट्स

स्विट्जरलैंड से आएंगे अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ के ऑब्जर्वर

पहली बार दो टफलेक्स कोर्ट पर खेले जाएंगे मैच, गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप, देशभर की 73 टीमों के 1022 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे

सुरेश गांधी

वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खेल इतिहास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है। पहली बार उत्तर प्रदेश की धरती पर सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 11 जनवरी तक किया जा रहा है। 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का यह आयोजन डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिगरा में होगा, जहां वॉलीबॉल के मुकाबले दो अत्याधुनिक टफलेक्स कोर्ट पर खेले जाएंगे, जिनकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है।

खास यह है कि यह वॉलीबॉल चैंपियनशिप केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि काशी की वैश्विक खेल पहचान की घोषणा है। इस चैंपियनशिप को अंतरराष्ट्रीय कद देने के लिए अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (एफआईवीबी) के तीन ऑब्ज़र्वर स्विट्जरलैंड से वाराणसी पहुंच रहे हैं। उनके द्वारा आयोजन, व्यवस्थाओं और खेल गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा। यह काशी के लिए गौरव का क्षण है, जब गंगा तट की नगरी वैश्विक खेल मानचित्र पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है।

चार कोर्ट, आठ दिन और 73 टीमें
आठ दिवसीय इस वॉलीबॉल महाकुंभ में देशभर की 73 टीमों के 1022 महिला-पुरुष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मुकाबले चार कोर्ट पर होंगे, दो इंडोर और दो आउटडोर। आउटडोर कोर्ट फुटबॉल मैदान पर तैयार किए जा रहे हैं, जहां घास हटाकर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप मिट्टी का मैदान विकसित किया गया है। दर्शकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

काशी की मेहमाननवाजी और खेल-संस्कृति
आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के ठहरने, आवागमन, अभ्यास और भोजन की व्यापक व्यवस्था की है। खिलाड़ियों को बनारसी नाश्ता, चरणबद्ध काशी दर्शन और हर टीम के साथ स्थानीय प्रबंधक की सुविधा दी जाएगी। खेल के साथ संस्कृति का यह संगम काशी की विशिष्ट पहचान को और सुदृढ़ करेगा।

यूपी टीम से उम्मीदें, उलटफेर का भरोसा
उत्तर प्रदेश की महिला और पुरुष दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है। पुरुष टीम के कोच डॉ. अमर और महिला टीम की कोच पूजा यादव का मानना है कि खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं। रणनीतिक खेल और बेहतर तालमेल के साथ उतरने वाली यूपी टीमें अंतिम चार में जगह बनाने का माद्दा रखती हैं।

निरंजन कुमार रायः अनुभव और प्रेरणा
72वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी पुरुष वॉलीबॉल टीम के प्रबंधक निरंजन कुमार राय बनाए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर के पूर्व पदक विजेता और वर्तमान में प्रधान महालेखाकार कार्यालय, प्रयागराज में कार्यरत निरंजन कुमार राय का अनुभव खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। खेल और प्रशासन, दोनों में दक्षता उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

वॉलीबॉल से नई पहचान
महापौर अशोक कुमार तिवारी और आयोजन सचिव सर्वेश पांडेय के नेतृत्व में यह आयोजन काशी को केवल धार्मिक-सांस्कृतिक ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय खेल राजधानी के रूप में भी प्रतिष्ठित कर रहा है। टफलेक्स कोर्ट, अंतरराष्ट्रीय ऑब्ज़र्वर और विशाल सहभागिता, ये सभी संकेत हैं कि काशी अब खेल के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। काशी में यह चैंपियनशिप एक संदेश है, जहां परंपरा है, वहीं आधुनिकता भी है. जहां अध्यात्म है, वहीं प्रतिस्पर्धा भी।

Related Articles

Back to top button