मनोरंजन

‘दिल्ली क्राइम’ को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स

'दिल्ली क्राइम' को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स
‘दिल्ली क्राइम’ को मिला बेस्ट ड्रामा सीरीज का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स

मुंबई: इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2020 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। इस साल कोरोना वायरस के कारण अवार्ड्स वर्चुअली आयोजित हुआ था। यह पहला भारतीय शो है जो इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसकी जानकारी इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के ट्विटर पेज पर दी है।

रिची मेहता द्वारा निर्देशित ‘दिल्ली क्राइम’ में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, विनोद शेरावत, डेन्जिल स्मिथ, गोपाल दत्त, यशस्विनी दयमा और जया भट्टाचार्य है। यह शो 2012 के दिल्ली गैंगरेप जांच पर आधारित है। सात एपिसोड की इस सीरीज में शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का मुख्य किरदार निभाया था। वह रेप केस की छानबीन करती हैं और उसके अपराधियों को 72 घंटे के अंदर पकड़ लेती हैं।

यह भी पढ़े: धोखाधड़ी के आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला 

‘दिल्ली क्राइम’ को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटिगरी में अवॉर्ड मिलने पर शेफाली शाह ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है। आदिल हुसैन ने ट्वीट कर पूरी टीम को बधाई दी। वहीं राजेश तैलंग ने भी पूरी को बधाई दी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button