उत्तराखंडराज्य

हल्द्ववानी में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद, पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी

हलद्वानी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हलद्वानी (Haldwani) के बनभूलपुरा (Banbhulpura) में हिंसा के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। साथ ही पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिंसा प्रभावित इलाके में भीड़ ने गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। चार लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

नैनीताल जिला प्रशासन ने बताया कि हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का आदेश दिया है।उत्तराखंड सरकार द्वारा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि कल यानी गुरुवार की शाम को अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़क उठी। दरअसल यहां नगर निगम ने शहर में बने एक मदरसे को बुलडोजर से गिरा दिया। नमाज पढ़ने के लिए भी एक बिल्डिंग बनाई जा रही थी, उसे भी बुलडोजर से गिरा दिया गया था। इस घटना से गुस्साए लोगों ने नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया।

इतना ही नहीं उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने को चारों ओर से घेरकर पथराव किया। कई गाड़ियों को जला दिया। ट्रांसफार्मर में भी आग लगा दी, इससे इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गई। माहौल बेकाबू होते देख जिलाधिकारी के आदेश पर बनभूलपुरा में कर्फ्यू लागू कर दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए हैं।

Related Articles

Back to top button