खन्ना में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 14 पिस्तौलों के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार
लुधियाना: खन्ना पुलिस ने मध्य प्रदेश में अवैध हथियार बनाकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश में सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफ़ाश किया। गिरोह के तीन सदस्य काबू करके 14 पिस्तौल बरामद किए गए। हथियार बनाने वाला भी काबू आया। इन हथियारों से पंजाब में बड़ी वारदात की जानी थी। इससे पहले पुलिस ने पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया। तीनों का रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि आईटीआई समराला के पास पुलिस पार्टी मौजूद थी तो 29 जनवरी को माछीवाड़ा साहिब की तरफ से आ रहे एक नौजवान को शक के आधार पर रोका गया था। उसकी पहचान सतनाम सिंह धालीवाल निवासी नालागढ़ जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के तौर पर हुई थी। उसके कब्जे से 1 देसी पिस्तौल और 1 कारतूस मिले थे। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि एसपी (आई) डा. सौरव जिंदल, डीएसपी (आई) सुख अमृत सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह की स्पेशल टीम ने जब मध्य प्रदेश में रेड की तो वहां देखा गया कि इकबाल सिंह घर में ही अवैध हथियार बनाता था। उसे गिरफ्तार कर प्वाइंट 32 बोर के 6 पिस्तौल समेत मैगजीन बरामद किए गए। वहीं, प्वाइंट 30 बोर का एक पिस्तौल बरामद किया गया। कुल 7 पिस्तौल बरामद किए गए।
इकबाल ने अपनी पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ समय पहले उसने आकाश डावर निवासी पिशोला जिला बडवानी (मध्य प्रदेश) को 6 पिस्तौल आगे सप्लाई करने के लिए दिए थे। जिसके बाद आकाश डावर को प्वाइंट 32 बोर के 5 पिस्तौल और प्वाइंट 30 बोर का एक पिस्तौल बरामद किया गया। एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से 2 का क्रिमिनल रिकार्ड सामने आया है। एसएसपी कौंडल ने कहा कि जैसे मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से आरोपियों का लिंक है, ऐसे में आशंका है कि सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क करके एक दूसरे से मिले हो सकते हैं। पहले भी कई केसों में इस प्रकार के संबंध सामने आ चुके हैं। तीनों का रिमांड हासिल करके मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।