खेलों में पदक जीतना और मुकाम हासिल करना आसान नहीं है, लेकिन फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह इसके लिए एक गुरुमंत्र दे रहे हैं। पढ़िए स्पेशल इंटरव्यू।
दरअसल, मिल्खा सिंह का कहना है कि देश के युवा कम मेहनत करके ज्यादा पाने की चाहत रखते हैं, जबकि मेहनत के बिना कोई मुकाम हासिल नहीं किया जा सकता। इसलिए खूब मेहनत करो, तभी खिलाड़ी ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
मिल्खा सिंह पंजाब के पटियाला में वाईपीएस स्कूल के एनुअल फंक्शन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि देश में खेलों को बढ़ाव देने की जरूरत है। युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है, लेकिन उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है।
मिल्खा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 2020 टोक्यो ओलंपिक में अधिक पदक लाने के दावे कर रही है, लेकिन केवल बातों से यह नहीं होगा। इसके लिए खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देना होगा। कोच नियुक्त कर उनकी जिम्मेदारी तय करनी होगी।
पैरा-ओलंपिक में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर मिल्खा सिंह ने कहा कि जब तक खिलाड़ी में कुछ कर दिखाने का जुनून नहीं होगा तब तक पदक की उम्मीद बेमानी है। खिलाडिय़ों को पदक लाने के बाद नहीं, बल्कि पहले सम्मान देने के बारे में सोचना होगा।
Back to top button