नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में मिलाद-उन-नबी के मौके पर दो समुदायों के बीच हुई हिंसा की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। गृह मंत्रालय ने एनआईए को जांच के आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को पश्चिम बंगाल के मोमिनपुर में 9 और 10 अक्टूबर को हुई हिंसा की जांच करने का आदेश दिया है। एनआईए ने फिर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले इस मामले की जांच पश्चिम बंगाल पुलिस कर रही थी।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल को पत्र लिखकर इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से कराने की मांग की थी। अब गृह मंत्रालय ने मोमिनपुर हिंसा की जांच एनआईए से कराने का ऐलान कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए की एक टीम जल्द ही कोलकाता पहुंचकर घटनास्थल का दौरा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में एक बड़ी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।
गौरतलब है कि, मोमिनपुर कोलकाता का एक अल्पसंख्यक बहुल इलाका है। यहां 9 और 10 अक्टूबर को उपद्रव हुआ था। इस दौरान कई वाहन फूंक दिए गए थे। कुछ घरों व दुकानों के बाहर झंडे लगाए जाने के बाद हिंसा भड़की थी। इसके बाद बंगाल के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।