खेतों में मिले ड्रोन को फॉरेंसिक लैब भेजकर शुरू करवाई जांच
तरनतारन: जिले के अधीन आते सरहदी क्षेत्र कलस के खेतों में से बरामद किए गए ड्रोन को फॉरेंसिक लैब में भेज दिया गया है। इसकी 2 दिनों के बाद रिपोर्ट आने पर यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि यह ड्रोन भारतीय क्षेत्र में कौन से टार्गेट पर पहुंचने वाला था, जिसका संपर्क टूटने के बाद वह 1 पूर्व सरपंच की जमीन में आकर गिरा। थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए सरहद के पास रहने वाले संदिग्ध लोगों की लिस्ट तैयार कर तकनीकी माहिरों की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। करीब 20 किलो वजन उठाने की क्षमता रखने वाले पाकिस्तानी ड्रोनों द्वारा भारतीय क्षेत्र में 54 बार दस्तक दी जा चुकी है। बी.एस.एफ. व पुलिस द्वारा अब तक 4 ड्रोन बरामद किए गए हैं।
पाकिस्तान हर दिन तकनीक वाले ड्रोनों की मदद से भारत में हथियार, विस्फोटक सामग्री, नशीले पदार्थ भेज रहा है। तरनतारन में हर रोज पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक जारी है। डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतइंद्र सिंह के नेतृत्व में थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा पूर्व सरपंच मेजर सिंह निवासी कलस के गेहूं वाले खेतों में गिरा ड्रोन बरामद कर लिया गया। ड्रोन के साथ 6 किलो 680 ग्राम हैरोइन के पैकेट भी बरामद किए गए। बरामद 24 किलो वजन व करीब 6 फुट लंबे ड्रोन पर 4 विदेशी बैटरियां लगी हैं। एस.पी. विशालजीत सिंह ने कहा कि बरामद किए गए ड्रोन को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं।