स्पोर्ट्स

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता नियुक्त हुए इंजमाम-उल-हक

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को पाकिस्तान पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। 53 वर्षीय हक के लिए इस पद पर यह दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले वो वर्ष 2016 से 2019 के बीच इस पद पर रह चुके हैं। उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के अलावा टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने में कामयाब रहा था।

इंजमाम के लिए तत्काल काम अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला होगी, जो 22 अगस्त से श्रीलंका में खेली जाएगी। इसके बाद एशिया कप शुरू होगा। फिर पाकिस्तान की एकदिवसीय विश्व कप टीम के चयन का अपरिहार्य कार्य होगा। संयोगवश, 2019 संस्करण के लिए टीम चुनते समय भी वह प्रभारी थे। मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और क्रिकेट संचालन प्रमुख मिकी आर्थर भी चयन समिति का हिस्सा होंगे, हालांकि उनकी भूमिका की सीमा अभी तक ज्ञात नहीं है।

इंजमाम की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब पीसीबी देश के क्रिकेट ढांचे में सुधार की कोशिश कर रहा है। उन्हें हाल ही में मोहम्मद हफीज के साथ मिस्बाह-उल-हक की अध्यक्षता वाली क्रिकेट तकनीकी समिति (सीटीसी) के सदस्य के रूप में नामित किया गया था। उस समिति को जमीनी स्तर से क्रिकेट के पैमाने और स्थिति को ऊपर उठाने के एकमात्र उद्देश्य से बनाया गया है। पुरुष राष्ट्रीय टीम के कप्तान बाबर आजम के साथ बैठक के बाद चयन समिति के अंतिम पदानुक्रम और जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button