स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हाल ही में किट लांच की थी. इसी बीच खबर आ रही है कि चीन की खेलों की पोशाक निर्माता कंपनी ली निंग से ‘जनभावनाओं का सम्मान’ करते हुए आईओए ने करार तोड़ लिया.
आईओए को उम्मीद है कि वो इस महीने के अंत तक अपने ओलंपिक दल के लिये नया किट प्रायोजन ढूंढने में कामयाब होगा. आईओए ने ली निंग को अपने आधिकारिक किट प्रायोजक से हटाने के बाद बोला था कि भारतीय प्लेयर 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाने वाले ओलंपिक में बिना ब्रांड वाली पोशाक पहनकर उतरेंगे.
वही आईओए अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने बोला कि सीमित समय में नए प्रायोजक की तलाश जारी है. बत्रा ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि नये प्रायोजक की तलाश प्रगति पर है हमारे पास कम टाइम है लेकिन हम किसी पर भी दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. ये आपसी सहमति से होना चाहिए.
हम इस महीने के अंत तक फैसला कर लेंगे कि हमारे प्लेयर बिना ब्रांड वाली पोशाक पहनकर जाएंगे या नहीं. पोशाक तैयार हैं और उन्हें जल्द से जल्द हमारे प्लेयर्स को सौंपना होगा.
आईओए ने पिछले सप्ताह खेल मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में ली निंग की डिजाइन की गयी ओलंपिक किट का अनावरण किया था जिसकी जमकर आलोचना हुई थी क्योंकि पिछले वर्ष लद्दाख में सैन्य संघर्ष के बाद चीनी कंपनियों का विरोध हो रहा है.