स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले सप्ताह टोक्यो आने के बाद मंगलवार को इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक पहली बार सार्वजनिक तौर पर लोगों के साथ जुड़े. हालांकि अपने संबोधन में वो ‘जापानी लोगों के बजाय ‘चीनी लोगों का जिक्र कर गये. बाक ने तुरंत ही अपनी गलती सुधार ली थी.
बाक ने यहां पहुंचने के बाद पहले तीन दिन मिडल टोक्यो में एक पंचतारा होटल में बिताए. टोक्यो पहुंचने पर हर व्यक्ति की तरह कुछ दिनों तक उनकी गतिविधियां भी सीमित रही. उनका पहला पड़ाव आयोजन समिति का मुख्यालय था जहां उन्होंने एक वर्ष बाद दर्शकों के बिना आयोजित किए जा रहे खेलों के बारे में अपनी बात रखी.
टोक्यो में कोविड-19 के मामले बढ़ने की वजह से आपातकाल लागू है और इसलिए आयोजकों ने स्थानीय दर्शकों को भी स्टेडियमों से दूर रखने का फैसला लिया है. ओलंपिक खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच आयोजित होने है वही आपातकाल 22 अगस्त तक लागू रहेगा.
बाक ने अपने उदघाटन भाषण में ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सीको हाशिमोतो और सीईओ तोशिरो मुतो से बोला कि, आपने ओलंपिक खेलों के लिए टोक्यो शहर को अच्छे तरीके से तैयार किया है और हम अभी बेहद मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. अब उद्घाटन समारोह में 10 दिन का समय बचा है.
बाक ने इसके बाद जापान के मेजबानों को संबोधित करते हुए ‘जापानी लोगों के बजाय ‘चीनी लोगों बोल दिया लेकिन जल्द ही उन्होंने इसमें सुधार भी कर दिया. उन्होंने बोला कि, हम सभी का मुख्य लक्ष्य हर किसी, हमारे प्लेयर्स, हमारे प्रतिनिधिमंडल और महत्वपूर्ण चीनी लोगों– जापानी लोगों के लिए सुरक्षित खेलों का आयोजन करना है.
बाक के भाषण को दुभाषिया अंग्रेजी से जापानी अनुवाद कर रहा था. उनकी जुबान फिसली लेकिन दुभाषिये ने ऐसा नहीं किया. इसके बावजूद जापानी मीडिया ने इसकी रिपोर्ट कर दी थी.