IOCL में इन पदों के लिए हो रहे हैं ‘वॉक-इन- इंटरव्यू, करें आवेदन
The Indian Oil Corporation Limited (IOCL) ने विज्ञापन जारी लिया है जिसके अनुसार बताया जा रहा है की Visiting Specialists और Dietician के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले आप भर्ती से सम्बन्धित समस्त जानकारी के लिए जारी की गई लिंक पर जाएं –
पदों का विवरण कुछ इस तरह से –
संस्थान का नाम -The Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
पदों की संख्या-22
पद का नाम -Visiting Specialists: 14
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
Dietician: 1
Contingent Duty Medical Officer: 7
अंतिम तारीख -25 मई 2017
योग्यता -Visiting Specialists: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से MD की डिग्री का होना अनिवार्य है.
Dietician: nutrition/dietics में ग्रेजुएशन का होना अनिवार्य है.
Contingent Duty Medical Officer: किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से MBBS का होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार ने इंटर्नशिप की हो.
उम्र -सीमा -उम्मीदवार की उम्र 32 साल से अधिक ना हो.
चयन प्रकिया -इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
मासिक आय -65,000 Rs
कैसे करें आवेदन –
जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 25 मई को अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नीचे दिए गए पते पर इंटरव्यू देने जा सकते हैं.